लवकुश मेला में लापरवाही नहीं होगी क्षम्य


भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बुधवार को लवकुश जन्म स्थली सीतामढ़ी में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। मेला 30 जून से 08 जुलाई 2022 तक आयोजित है।
जिलाधिकारी ने मेले में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को दृष्टिगत मेला को सकुशल एवं शान्ति व्यवस्था में कराने हेतु पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की तैनाती कराने हेतु सम्बन्धित पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत पोल तथा सभी जर्जर तार बदल दे, अन्यथा कड़ी कार्यवायी की जायेगी। मेले के समय विद्युत आपूर्ति रोस्टर अनुरूप मुहैया कराये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि मेला के समय 3 शिफ्ट में 24 घण्टे डाक्टरों की टीम दवाओं के साथ उपस्थित रहे। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि तत्काल सड़क को अवागमन योग्य ठीक कराये। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया कि घाटो पर रोशनी, जनरेटर,पानी में बास की बैरिकेटिंग, नाविक गोताखोर आदि की समुचित व्यवस्था कराये। तथा नाविक व गोताखोरो की सूची मोबाइल नम्बर सहित एसडीएम/पुलिस क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला आयोजन से पहले सभी अधिकारी कार्य को पूर्ण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। कार्य में लापरवाही शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने निर्देश देते हुए कहा की सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई न बरती जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस राजेश भारती, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर, डी एफ ओ नीरज कुमार आर्य, क्षेत्राधिकारी, मेला समिति के अध्यक्षगण एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।