वाराणसी(काशीवार्ता)। भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय के पिता राम प्रसाद राय का बीते बुधवार को हुये निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने पत्र के माध्यम से एवं उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्रा “दयालु ” सहित तमाम लोग उनके पैतृक गांव भरौली कला पहुँचकर विद्यासागर राय सहित परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रधान मंत्री ने पत्र के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि राम प्रसाद राय के निधन से परिवार और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी मे मेरी संवेदना परिवार एवं शुभचिन्तको के साथ है। गृह मंत्री ने भी भावभीनी श्रद्धान्जली देते हुये शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्मा के चिरशान्ति प्रदान की कामना किये। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ने विद्या सागर राय के पैतृक गांव पहुँचकर संवेदना व्यक्त करते हुये कहे कि राम प्रसाद राय जी दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे, उनका सेवा भाव अनुकरणीय रहा जो हम सबको सदा प्रेरणा देता रहेगा। संवेदना व्यक्त करने वालो मे प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना , बलिया सांसद बिरेन्द्र सिंह “मस्त”, पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री काशी क्षेत्र अशोक चौरसिया, संजय सिंह “बब्लू” संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ, अध्यक्ष वाराणसी कुश्ती संघ इंदु भूषण राय , अशोक राय सहित अन्य लोग रहे।