संयुक्त टीम ने जिला जेल व सुधार गृह का किया निरीक्षण


भदोही। जिला जज विजेन्द्र कुमार शैलत, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्टेज्ट साबिहा खातून, सिविल जज आरिफ अंसारी ने संयुक्त रुप से जिला कारागार एवं महिलाा सुधार गृह ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जॉच-पड़ताल की।
संयुक्त टीम ने जिला कारागार में बंदियों का हालचाल जाना एवं उनके आहार के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ ही जिला जज ने जेल प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए। संयुक्त टीम ने पुरुष महिला एवं विभिन्न बैरकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला जज ने महिला बैरक में रंगाई-पुताई व साफ-सफाई करवाने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया। जिला कारागार में तीन बन्दी राजेश, विकास, ऋषभ की जॉच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें अलग बैरक में रखकर चिकित्सकीय सुविधा एवं खान-पान में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। संयुक्त टीम ने जेल के विभिन्न बैरक, पाकशाला, अस्पताल, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में जेल में कुल 416 कैदी ह,ै जिनके खान-पान, चिकित्सा, स्वास्थ्य व व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षण के समय पुलिस उपाधीक्षक रामलखन मिश्र, अजय कुमार चौहान, प्रशिक्षु डिप्टी एसपी डॉ0 यूपी सिंह, अपर चिकित्साधिकारी डॉ0 अमित दूबे, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार सहित विभिन्न इन्पेक्टर मौजूद रहें।
तदुपरान्त संयुक्त टीम ने महिला सुधार गृह सिंहपुर ज्ञानपुर का भी औचक निरीक्षण किया। गृह की प्रबन्धक डॉ0 किरन त्रिपाठी एवं अधीक्षक गरिमा सिंह से संयुक्त टीम ने उपस्थित पंजिका, सप्ताहिक भोजन मीनू चार्ट सहित अन्य पत्रावलियों व विभिन्न बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। टीम ने शयन कक्ष, शौचालय कक्ष, मनोरंजन कक्ष आदि का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया व समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव ने संयुक्त टीम को निरीक्षण के विभिन्न बिन्दुओं से अवगत कराया।