बाबा कालभैरव के स्वर्ण-रजत प्रतिमा की शोभायात्रा शुक्रवार को निकलेगी


वाराणसी(काशीवार्ता)। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा एक जुलाई को प्रात: 7 बजे चौखम्भा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के तत्वावधान में निकाली जाएगी। उक्त जानकारी पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार सेठ ने दी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में ताशा बाजा के साथ भक्तगण ध्वजा पताका लिए अग्रिम पंक्ति में चलेंगे। साथ में माता स्वरूप प्रतिमाएं अपने करतब दिखाते हुए चलेंगी। 11 सुसज्जित छतरी युक्त घोड़ों पर देव प्रतिमाएं राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, शंकर, गणेश, नारद, ब्रह्मा जी के साथ दो दरबान भी विराजमान रहेंगे। शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, दुर्गा जी, काली जी, हनुमान जी की भी आकर्षक झांकी रहेगी। शोभायात्रा के अंत में शहनाई के साथ नई साज-सज्जा के साथ फूलों से सुसज्जित बाबा का रथ होगा। बाबा के स्वागत हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा बाबा के भक्तों द्वारा लगभग 40 स्थानों पर पूजा अर्चना भी होगा। भव्य शोभायात्रा के कुशल संचालन हेतु शोभायात्रा मंत्री राजू वर्मा के सहयोगी के रूप में कमेटी के पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी है। कमेटी के महामंत्री श्याम कुमार सर्राफ ने बताया कि शोभायात्रा काठ की हवेली, चौखंभा से प्रारंभ होकर बीवीहटिया, जतनबर, विशेश्वरगंज, महामृत्युंजय, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविंदपुरा, ठठेरी बाजार, सोराकुआं, गोलघर, भुतही इमली होते हुए कालभैरव मंदिर पर जाकर सम्पन्न होगा।