भदोही। वृक्षारोपण जन आंदोलन- 2022 के तहत 5 जुलाई को प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किए जाने हेतु जनपद के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, सचिव वित्त उ. प्र. शासन लखनऊ ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह व डीएफओ श्री नीरज आर्य के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया।नोडल अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के तहत जनपद में पौधरोपण की लक्ष्य की पूर्ति हेतु समय सारणी तय की गई है जिसके अंतर्गत 5 जुलाई को 975900 पौधरोपण 6 जुलाई को 94540, 7 जुलाई को 94065,15 अगस्त को 223540 सहित कुल1388045 पौधरोपण किया जाना है। नोडल अधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक कर जनपद में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रणनीति तथा तैयारी के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया। समस्त सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र ,युवक मंगल दल ,रोटरी ,लायंस क्लब व्यापार मंडल, किसान संगठन आदि की प्रतिभागिता के साथ साथ व्यापक सक्रिय जनसहभागिता से वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जाएगा। 5 जुलाई को प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक पौधरोपण हेतु आयोजित वृहद कार्यक्रम में सभी जनपदवासी प्रतिभाग करेंगे। 5 जुलाई को एक ही दिन में रिकार्ड 25 करोड़ पौधरोपण के सफलतापूर्वक क्रियांवित हेतु आधे दिन सभी कार्यालय, सभी विद्यालय, संस्थाएं केवल वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग देंगे। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 में समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुए इसे व्रहद जन आंदोलन कर दिया जाए। जनपद में उक्त के संबंध में ऐसा वातावरण सृजित किया जाए कि आम जनमानस भी स्वयंमेव से जुड़ जाए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।सभी मिलकर वृक्षारोपण के इस मुहिम में सक्रिय सहभागिता देते हुए हरित भदोही बनाने में अपना योगदान देंगे। बैठक में समस्त अपर जिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।