बेकाबू कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो होमगार्डों की मौत


चोपन (सोनभद्र)। सोनभद्र जिले के चोपन थाना इलाके के सोन नदी पुल पर मंगलवार की अलसुबह अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो होमगार्डों को रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों होमगार्डों की मौके पर हीमौत हो गई। उधर हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कार खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। चालक को पुलिस ने कार समेत पकड़ लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। ओबरा थाना इलाके से होमगार्ड ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे चोपन थाना इलाके के चोपन सोन नदी पुल पर पीछे से एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले गई। पुलिस ने बताया कि मृतक होमगार्ड की पहचान दीनानाथ (40) पुत्र आदित्य राम निवासी महुआ कला मारकुंडी थाना चोपन और लालमणि (45) पुत्र रामदास निवासी कोटिया अदलगंज थाना चोपन के रूप में हुई है। मृतकों के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है ।तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।