काशी की बिटिया ने रोजा रख मांगी कोरोना से मुक्ति की दुआ


वाराणसी (काशीवार्ता)। विश्वव्यापी महामारी से देश को निजात के लिए काशी की एक हिन्दू सम्प्रदाय की बेटी ने रमजान में रोजा रखकर दुआ मांगी। इस बेटी ने सभी धर्मों के प्रति आस्था व श्रद्धा के प्रति न सिर्फ विश्वास जताया है बल्कि काशी की पहचान गंगा जमुनी तहजीब की एकता की भी मिसाल कायम किया है। विदित हो कि पूनम नामक काशी की बेटी 21 वर्षों से लगातार वतन की खुशी, अमन व चैन रमजान के पाक महीने में रोजा रख दुआ मांगती है। पूनम ने कहाकि पूरा विश्व इस समय कोरोना के कहर की चपेट में है। हमने खुदा पर विश्वास रखते हुए विश्व को कोरोना नामक महामारी से निजात दिलाने हेतु मन्नत मांगी है। कहाकि मुझे विश्वास है कि जल्द ही पूरे विश्व को कोरोना के कहर से मुक्ति मिलेगी। लॉकडाउन होने के कारण पूनम इस बार मुस्लिम महिलाओं को अपने घर अफ्तारी नहीं करा पा रही हैं, जिसका उन्हें मलाल हैं। पूनम के इस नेक कदम की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।