स्नान कर रहे दो युवक गंगा की तेज धारा में बहे


गाजीपुर (काशीवार्ता)। गंगा नदी में आज कल युवकों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी एक दिन पहले पोश्ताघाट पर तीन युवक नहाते समय डूब गए थे, अब सुहवल थाना क्षेत्र के डुहियां गंगा घाट पर दो युवकों के डूबने से परिजनों में खलबली मची हुई है। डूबे हुए युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। अभी तक युवकों के शव का कहीं से कोई पता नहीं चला है। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। सुहवल थाना क्षेत्र के डुहिया गांव निवासी विशाल (17) अपने मामा के लड़के शिवम राय (18) के साथ सुबह गंगा स्नान करने गया था। गंगा में आई बाढ़ के कारण नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए वहां स्नान कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन दोनों तेज बहाव में बह गये। घटना की जानकारी मिलने पर गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्रधान मंटू राय ने पुलिस को सूचना दी। फिर जिला प्रशासन को भी जानकारी दी थी। लोगों ने घटना की सूचना परिवार के साथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुहवल पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंच कर तलाश शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों के शवों का पता नहीं चल सका है। डीएम एमपी सिंह ने कहा कि गंगा घाटों पर जहां पर लोग स्नान करते हैं, वहां पर बैरिकेडिंग करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि गंगा का बहाव तेज है, इसलिए स्नान करते समय विशेष सावधानी बरतें। एसपी रोहन पी बोत्रे ने भी यही अपील लोगों से की है।