वाराणसी (काशीवार्ता)। सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल वर्षा मंगल उत्सव को मानसून की बारिश के आगमन के रूप में मनाता है। इस वर्ष भी स्कूल प्रांगण में छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन लक्ष्मीकांत पाण्डेय, निदेशकद्वय कृष्ण कांत पाण्डेय, शशिकांत पाण्डेय, प्रधानाचार्य धरमिंदर मेनन ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्सव राग मिया मल्हार पर आधारित वंदना की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ, जिसमें देवराज इंद्र से अपना आशीर्वाद बरसाने का आह्वान किया गया। प्रधानाचार्य धरमिंदर मेनन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्म और आर्द्र ग्रीष्मकाल के बाद बारिश एक वरदान है जो सूखी धरती को फिर से जीवंत करती है। इस दौरान विपिन पांडेय, अभिषेक गुप्ता, कोआॅर्डिनेटर मनीष श्रीवास्तव, शिखा सिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।