वाराणसी(काशीवार्ता)। महमूरगंज स्थित कैटजी के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेन फाइनल राउंड में आॅल इंडिया 10 हजार के भीतर रैंक पाई है। सामान्य वर्ग के इन रैंकरो में आयुष कुमार गुप्ता 791, यश पटेल 2016, प्रियांशु मौर्य 2076, विद्यानंद कुमार 2262, सुमित कुमार 4426, मो. तरबेज 4806, अभय मित्तल 5451, श्रृष्टि शर्मा 5797, प्रियांशु सिंह 6796, पलक त्रिपाठी 7415, सम्राट कौशिक 8147, अनंतदीप सिंह 8420, विभु पाठक 9064 और हर्षल आनंद 9127 रैंक पर हैं। सभी कैटजी के आॅनलाइन और आॅफलाइन क्लासेज के विद्यार्थी हैं। निदेशक एसके अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उपनिदेशक अनुराग मोहंती ने बताया कि 25 छात्रों ने सामान्य वर्ग में आॅल इंडिया रैंक 20 हजार के अंदर रैंक बनाई है। बताया कि कैटजी में जेईई और नीट दोनों के लिए टारगेट बैच शुरू हो चुका है।