एल-1 ने फहराया सफलताका परचम


वाराणसी(काशीवार्ता)। एल-वन कोचिंग के छात्रों ने जेईई मेन फाइनल राउंड में सफलता का परचम लहराया। डायरेक्टर इं. दीपक जाजू ने बताया कि हर्ष (99), राजमनि (340), विकास (647), रितुल (995), अंकित (1017), आराध्य (1253), आदर्श (1313) तथा दिशांत (1563) ने अपनी-अपनी कैटेगरी में रैंक प्राप्त की। एल वन कोचिंग में जेईई एडवांस की तैयारी के लिए बैच शुरू हो चुका है। अगला बैच 16 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नए पैटर्न पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सिरीज एवं सभी बच्चों के डाउट दूर करने वाली रणनीति तथा छात्र-छात्राओं के अथक परिश्रम इस सफलता का कारक बना। इस दौरान डायरेक्टर अरुण तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें मेहनत से पढ़ाई जारी रखने को प्रेरित किया।