वाराणसी(काशीवार्ता)। ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय, ग्लोबल लाईट हाउस, सारनाथ में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 7 बजे से आयोजित ‘आध्यात्मिक रक्षाबंधन’ कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ अनेक विशिष्टजनो की उपस्थिति रही। संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी सुरेन्द्र दीदी ने श्रद्धालुओं को राखी बांधकर मानसिक विकृतियों, बुराईयों एवं कुरीतियों से स्वयं की रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जब हम मनोविकारों, बुराईयों एवं व्यसनों से स्वयं की रक्षा कर अपने को आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों के बंधन में बाधेगें तभी बहनों की रक्षा हो सकेगी । दुनिया की सभी बहनों के प्रति नि:स्वार्थ प्यार एवं मर्यादित आचरण ही बहनों के लिए सबसे बडा उपहार है। इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक राजयोगी दीपेन्द्र भाई ने कहा कि रक्षा सूत्र बांधकर हमें खुद से यह वचन लेना होगा कि हम स्वयं को नैतिक एवं आध्यात्मिक बंधन में बांधकर अपने जीवन एवं समाज को श्रेश्ठ दिषा देगें। क्षेत्रीय मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी विपिन, डा. योगेष्वर सिंह, राधिका दीदी आदि ने भी उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन की बधाईयां दी ।