वाराणसी(काशीवार्ता)। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी सेवा निवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रित परिजनों हेतु आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना द्वारा जारी हैल्थ कार्ड पर प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रु 5 लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना के तहत एपेक्स कैंसर संस्थान में उपलब्ध कैंसर के सम्पूर्ण इलाज हेतु रेडिएशन के लिए उत्तर प्रदेश का पहला मरीज पंजीकृत हुआ, जिसका अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। योजना के अंतर्गत उसके रेडिएशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने प्रदेश सरकार की इस कैसलेस चिकित्सीय सुविधा की सराहना करते हुए अवगत कराया कि यह योजना कैंसर के अतरिक्त, ईएनटी, स्त्रीरोग, सामान्य सर्जरी, हृदय रोग, नेत्र रोग, मूत्र एवं गुर्दा रोग, मैडिसिन आदि अन्य विभागों के लिए भी उपलब्ध है।
अशोका इंस्टीट्यूट आज से मना रहा अमृत महोत्सव
वाराणसी (काशीवार्ता)। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर अशोका इंस्टीट्यूट 11 से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाएगा। इस उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के अभिसरण को एक युवा, नए और आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं एवं सपनों को प्रदर्शित किया जाएगा। निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।