वाराणसी (काशीवार्ता)। उपभोक्ताओं का सही समय पर सही बिल बनें और समय से प्राप्त हो जाए और शहर के अंदर अगर कहीं भी एक घंटे से ज्यादा विद्युत कटौती होती है इसके कारणों को तत्काल स्पष्ट कर अपने उच्च अधिकारियों को भेजें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कोई ऐसा करता है तो वो विभागीय दंड का भागी होगा। यह बातें डिस्कॉम के मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान काशीवार्ता के प्रतिनिधि से व्यक्त की। बातचीत के दौरान श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने सभी अधिनस्थ अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि सायं काल 6 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक बिजली की कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो उसे लेकर पूरे क्षेत्र की लाइट को बंद न किया जाए। इस तरह की समस्या को लेकर सुबह 6 बजे के बाद समाधान की कारवाई की जाए। जहां भी ट्रांसफॉर्मर ट्रॉली पर लगे हैं उन्हें तत्काल फ्री किया जाए, ट्रांसफॉर्मर का लोड चेक करें और किसी भी हालत में ट्रांसफार्मरों के नीचे किसी भी प्रकार की दुकानें न लगने दें। अगर कूड़ा पड़ा हो तो उसकी सफाई करवाएं जिससे की आगजनी की घटना न हो। राजस्व बकाएदारों के खिलाफ कारवाई के संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी उपकेंद्रों में 20 बकाएदारों को चिन्हित कर बकाया वसूली करने का निर्देश जारी किया है। बिलों में गड़बड़ी की शिकायत के बारें में बात करने पर उनका कहना था मीटर रीडिंग के बाद भले ही बिल जारी हो गया हो वह दूसरी एजेंसियों को भेज कर मौके पर जांच करवा रहे हैं जिससे कि उपभोक्ताओं को सही बिल समय से मिल सके। झटपट कनेक्शन के बारे में उनका कहना था कि इसके लिए प्रतिदिन वो सुनवाई करते हैं और अपने मोबाइल के माध्यम से इस योजना के कार्यों की मॉनीटरिंग भी करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी तूफान के दौरान होने वाले विद्युत व्यवधान के बारे में उनका कहना था की गत दिनों चंदौली में 7 घंटे बिजली नहीं थी जिसकी जांच कराने पर पता चला कि रात में तूफान के चलते 3 पेड़ तार पर गिर गए थे जिन्हें सुबह हटाकर बिजली की सप्लाई चालू कराई गई। इसी तरह गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर का इंसुलेटर पंक्चर हो गया था उसे भी ठीक कराया गया। एक प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि सिगरा उपकेंद्र से नगर निगम को की जाने वाली विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा एक अलग से व्यवस्था की जा रही है जिससे कि सिगरा उपकेंद्र पर लोड कम हो, लोड बढ़ जाने से आए दिन समस्या पैदा हो जाती है।
20 के बाद सिगरा होगा कटौती से मुक्त : एमडी
विगत 15 दिनों से सिगरा और विद्यापीठ उपकेंद्र से जुड़े हुए मोहल्लों में चल रहे भारी विद्युत संकट को देखते हुए काशीवार्ता ने पहल करते हुए डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण से उनके कार्यालय में मुलाकात की और इनका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया जिस पर उन्होंने 20 अगस्त तक समस्या के पूर्ण समाधान की बात बताई। अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने काशीवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि सिगरा उपकेंद्र से अंडरग्राउंड बिजली का केबल जो जा रहा था उसकी गहराई 6 फुट थी जो किन्हीं कारणों से पंक्चर हो गया है, विभाग द्वारा कई बार उसे ठीक कराने का प्रयास किया गया लेकिन वो ठीक नहीं हो सका इसके समाधान के लिए 500 मीटर की नई केबल मंगवाई गई है जिसको पंक्चर हुए केबल के बायपास से ले जा कर जोड़ा जाएगा तभी समस्या समाधान होगा, इसके लिए युद्धस्तर पर विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।