आजादी के अमृत महोत्सव को पू.रे. ने बनाया यादगार


वाराणसी (काशीवार्ता)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।
समारोह में वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव,मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे । परेड की सलामी के पश्चात मंडल सभी को संबोधित किया। कहा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी के जवानों द्वारा मंडल पर जागरूकता अभियान, स्वच्छताअभियान,जल-सेवा एवं मोटरसाईकिल रैली का आयोजन कर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाया गया है ।