श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजी मनोहारी झांकियां


गाजीपुर (काशीवार्ता)।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना अपनी पत्नी के संग की। इस दौरान लोक नृत्य कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की गईं। जिसे उन्होंने खूब सराहा। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार को जिले भर में मनाया गया। पर्व पर जहां घरों में भगवान की झांकी सजाई गईं वहीं श्रद्धालु व्रत रहकर रात्रि जागरण पर हैं। रात 12 बजते ही घंट और शंख ध्वनि कर भगवान के आगमन का संकेत दिया जाता है। इसके बाद विशेष पूजन-अर्चन होता है। पर्व के मद्देनजर बृहस्पतिवार को लोगों की तरफ से झांकी, पूजन सामग्री एवं फल आदि की खरीदारी कर ली गयी थी। कलेक्ट्रेट परिसर में भी भगवन की झांकी रखी गई है। जिसे देखने के लिए पूरे शहर के लोग पहुंच रहे थे। कासिमाबाद सहित सभी थानों में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की गई। कासिमाबाद में थाना प्रभारी कमलेश पाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। खानपुर में हरिहर मंदिर का जीर्णोद्वार कराया गया। जिसका लोकार्पण एसपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पति पंकज सिंह के साथ किया। इस कार्य के लिए एसपी ने थानाध्यक्ष संजय मिश्रा के कार्यों की सराहना की।