वाराणसी। वाराणसी में गंगा चेतावनी बिंदु से महज अब डेढ़ मीटर दूर हैं। वहीं, खतरे के निशान से ढाई मीटर। गंगा में ऊफान काफी ज्यादा है। गुरुवार के मुकाबले आज गंगा के जलस्तर में 1 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 67.54 मीटर था और आज सुबह 6 बजे 68.44 मीटर पर आ गया। गंगा अब घाटों को पूरी तरह से डूबो चुकीं हैं। घाटों पर चाय-टपरी और माला-कंठी की दुकानें हटवां दी गईं हैं। अब तो दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट तक गंगा स्नान और आरती देखने तक के लिए जगह नहीं बची है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थल भी पूरी तरह से डूब गए हैं। अंतिम संस्कार अब ऊपर की सीढ़ियों या छतों पर हो रहा है। गंगापार पानी बस्तियों में प्रवेश कर गया है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती दो दिन से फिर से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर ही हो रही है। भीड़ और श्रद्धालुओं को अब आरती स्थल पर आने से रोका जा रहा है। वाराणसी में धूप खिली है। सुबह का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है। हवा 6-7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। मौसम विज्ञान विभाग के आकलन के अनुसार वाराणसी में 19-21 अगस्त तक अच्छी-खासी बारिश हो सकती है। 22 और 24 अगस्त को बादल छाए रहेंगे।
केसरवानी अतिथि भवन में सजी जन्माष्टमी की झांकी
वाराणसी। विशेश्वरगंज स्थित केसरवानी वैश्य अतिथि भवन में आज रात कृष्ण जन्मोत्सव की नयनाभिराम झांकी सजाई जाएगी। उक्त जानकारी विज्ञप्ति में देते हुए केसरवानी वैश्य नगर सभा के महामंत्री राजेश केशरी ने बताया कि अतिथि भवन में विराजमान श्रीनाथजी, द्वारिकानाथ एवं डाकौर जी के विग्रह का आकर्षक श्रृंगार कर मंदिर परिसर को भी सुगंधित पुष्पों से सजाया गया है।
ज्ञानवापी पर सुनवाई 22 को
वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण में जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में गुरुवार को काशी विश्वनाथ-शृंगार गौरी केस की मेरिट पर सुनवाई हुई। मुकदमे में प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया की ओर से अगली तारीख मांगने पर कोर्ट ने 500 रुपये का हजार्ना लगाते हुए 22 अगस्त की तिथि मुकर्रर की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अब डेट नहीं बढ़ाई जाएगी।