स्पा पार्लर की आड़ में फैल रहा नशे का कारोबार


(आलोक श्रीवास्तव)
वाराणसी (काशीवार्ता)। स्पा मसाज पार्लर की आड़ में विश्व की धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी काशी में स्पा सैलून/मसाज पार्लर के बढ़ते धंधे से इस शहर की गरिमा तार-तार हो रही है। देह व्यापार और मादक पदार्थों का धंधा खूब धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। इन स्पा सैलून/मसाज पार्लर में आने-जाने वाले युवक-युवतियों को बंद कमरे में नशे की सामग्री कोडवर्ड के माध्यम से आसानी से मुहैया कराई जाती है। मादक पदार्थों की उपलब्धता कराने की आड़ में मुंह मांगा पैसा वसूला जाता है। नशे के आदती धनाढ्य परिवार के युवाओं के लिए सुरक्षा कवच बने स्पा पार्लर में बॉडी मसाज से लेकर नशे व देह व्यापार के हर साधन उपलब्ध होते हैं।
सफेदपोश लोगों के संरक्षण में फल
फूल रहा धंधा
सूत्रों की मानें तो स्पा सैलून/मसाज पार्लर चलाने के कुछ मानक हैं। बावजूद इसके स्पा पार्लर को चलाने वाले अपने रसूख व पैसे के बल पर इसको अपनी जागीर बना लिए हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी क्षेत्रीय थानाप्रभारी या फिर जिला प्रशासन को नहीं है, परन्तु इन स्पा संचालको द्वारा बेरोकटोक इस काले कारोबार को सफेदपोशो के संरक्षण में चलाया जा रहा है।
कई थानाक्षेत्रों में चल रहा अवैध कारोबार
सूत्रों की मानें तो स्पा सैलून/मसाज पार्लर शहर के कई थाना क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे हैं और इन पर अंकुश लगाने वाले अपनी आंखें बंद कर तिजोरियां भरने में मशगूल हैं। ऐसी ही एक जानकारी कैंटोनमेंट जैसे पॉश इलाके की संज्ञान में आयी है। यहाँ एक होटल के पास स्पा सैलून/मसाज पार्लर में जहां बॉडी मसाज की आड़ में देह व्यापार हो रहा है। वहीं यहाँ नशे का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है। पार्लर में नशे की सामग्री बियर, शराब, गांजा, चरस, हेरोइन आदि को कोड वर्ड में माँगने पर मुहैया कराया जाता है। जानकारों की मानें तो यह कारोबार ठीक उसी तरह से संचालित होता है जैसे स्पा पार्लर में देह व्यापार के लिए हैंडवाश, माउथवाश, हाफ मसाज, फूल मसाज, बटर मसाज, सैंडविच मसाज, कोल्ड मसाज, हाट मसाज, तंदूरी मसाज, चिकन मसाज होता है।