…तो सिर्फ 11 दिन में खत्म हो सकती है कार्निया अंधता


वाराणसी(काशीवार्ता)। 37वें नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर लायंस आई बैंक व लायंस सिटी के तत्वावधान में जन जागरूकता के लिए एक विशाल रैली बड़ी पियरी स्थित टंडन नर्सिंग होम से निकलकर मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंची। यहां प्रमुख चिकित्साधीक्षक को डॉ. अनुराग टंडन व क्लब के सदस्यों ने एक पत्रक सौंपा और उनसे अनुरोध किया कि नेत्रदान महादान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसपी भी मौजूद थे। डा. अनुराग टंडन ने बताया कि जन जागरूकता के माध्यम से हम मात्र 11 दिन में कार्निया अंधता को खत्म कर सकते हैं, इसमें जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग संकल्प लें कि हम अपने जीते जी अथवा किसी के मरणोपरांत नेत्रदान कराएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब की अध्यक्षा के. जयंती, क्षमा अग्रवाल, शशि मेनन, डॉ शालिनी टंडन, डॉ. प्रियंका सेठ, डा. अर्चना नागर, लायंस आई बैंक के संयोजक डॉ. शेखर व शिवशंकर कपूर, आनंद नारायण कपूर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।