गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, वरिष्ठ नेताओं को किनारा करने का लगाया आरोप


कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे गुलाम नबीं आजाद। पार्टी से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कश्मीर की इकाई का पद छोड़ दिया था। पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी लगातार नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही थी।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था। उनके इस कदम को कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में यूपी के मुख्यमंत्री पर नहीं चलेगा केस

शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने पत्र में कथित तौर पर कहा है कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, क्योंकि उनसे पार्टी की किसी भी बैठक के लिए परामर्श नहीं किया गया और न ही उन्हें उनमें आमंत्रित किया गया।