वाराणसी(काशीवार्ता)। केके चतुवेर्दी मेमोरियल सोसाइटी सेंट्रल एकेडमी के सभी ब्रांच में टीचर्स डे भव्यता से मनाया गया। संस्था के चेयरमैनद्वय आनंद चतुवेर्दी एवं आनंद चतुवेर्दी ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संबोधन में शिक्षकों को बच्चों को रोल मॉडल तैयार करने को कहा। बच्चों में शिक्षा का विकास हो, जिससे बच्चे आगे चलकर उस रास्ते पर कामयाब हो और अपना एवं देश का नाम रोशन करें। बच्चों ने खुद टीचर बनकर सभी शिक्षकों की क्लास ली एवं केक काटकर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस मनाया। बच्चों ने बेस्ट टीचर्स का चयन किया। संस्था के चेयरमैन ने टीचर को दुपट्टा एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। वेस्ट मैनेजमेंट के लिए रिंकल सेठ, शिवानी समीर, सोना, श्रेया, पिंकी, सरिता, नेहा, नौसिन को सम्मानित किया गया। बेस्ट टीचर में अभिलाशा, अंजलि, गायत्री, रमेश, तेज बहादुर, राहुल, पंकज, ममता, रोशनी आदि लोगों को सम्मानित किया। धन्यवाद संस्था के वाइस चेयरमैन कृतेश एवं ऋषभ चतुवेर्दी
ने किया।