CM सोरेन के विधायक भाई को दिल्ली का ही कच्छा लगता है अच्छा, पत्रकारों के सवाल पर कहा- मैं अंडर गारमेंट्स खरीदने दिल्ली चला गया था


झारखंड में जारी उठा पटक के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत जीत लिया है। लेकिन हेमंत सोरेन की कुर्सी पर मंडराया खतरा अभी भी टला नहीं है। झारखंड के सियासी खेल में बीते दिनों रायपुर की रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी खूब चर्चा में रही। जब महागठबंधन के विधायकों ने रायपुर में डेरा डाला हुआ था। इसके साथ ही अब हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का एक अजीबो  गरीब बयान खूब चर्चा में है, जब उन्होंने पत्रकारों से अपने अंडरगारमेंट्स भ्रमण के बारे में बताया। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है। दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक्चुअली मेरे अंडरगारमेंट कम हो गए थे। अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली चले गए थे। बसंत सोरेन दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं। यहां हाल ही में दो बेटियों की हत्या के बाद बतौर जन प्रतिनिधि वे विपक्ष के निशाने पर हैं। झामुमो विधायक और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि मेरे पास अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे, इसलिए मैं उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली गया। मैं उन्हें वहां से ले आया। 

बसंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे पुत्र हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों 2 अलग-अलग वारदातों में 2 किशोरियों की हत्या पर पूरे राज्य में सियासी बवाल मचा है। बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने ट्विट कर कहा कि, ”जब दुमका की आदिवासी बेटी और बहन की हत्या होती है तो वहां के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के प्यारे भाई बसंत सोरेन जी उन परिवारों से मिलने की बजाए दिल्ली में अंडर गारमेंट्स खरीदने में मशगूल थे।