शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत


वाराणसी (काशीवार्ता)। स्कूल आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज चार दिवसीय शिक्षक दिवस समारोह का समापन गुरूवार को हुआ। पहले दिन तीन शिक्षकों प्रो. संदीप सिंह, प्रो. कमलशील मिश्रा और आनंद प्रकाश दूबे को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। आयोजनों की कड़ी में ‘एन. इ. पी. शिक्षकों की भूमिका पर एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया। प्रो. पी. एन. झा, निदेशक, एस. एम. एस., वाराणसी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। अब शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान नहीं करेंगे बल्कि छात्रों की रुचि और योग्यता के अनुसार एक बहु-विषयक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देंगे। अन्तिम दिन दो सत्रों में विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रूचि को बढ़ावा देने के लिए “बुक रीडिंग सत्र” और शैक्षिक फिल्म का भी प्रसारण किया गया । इस अवसर पर अधिशासी सचिव डा. एम. पी. सिंह, निदेशक प्रो.पी.एन. झा संजय गुप्ता, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. कमलशील मिश्रा सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ पल्लवी पाठक ने किया।