कैटजी के 35 छात्रों को 600 से ज्यादा अंक


वाराणसी (काशीवार्ता)। नीट-2022 के नतीजों में कैटजी संस्थान, महमूरगंज के विद्यार्थिओं ने 600 अंकों की झड़ी लगा दी। कैटजी संस्थान का ये तीसरे वर्ष का ही नीट रिजल्ट है और संस्थान के 35 विद्यार्थिओं ने 600 अंकों से ज्यादा अंक अर्जित किये और नीट परीक्षा की रैंक लिस्ट में सामान्य वर्ग में आल इंडिया रैंक 20,000 के अन्दर अपनी जगह बनायी। संस्थान में कुल 141 विद्यार्थी नीट की तैयारी के लिए आॅफलाइन मोड में पंजीकृत थे। इस सन्दर्भ में देखा जाए तो ये सफलता एक बहुत बड़ी सफलता मानी जा सकती है। इन टॉप के सफल 35 बच्चों में से 8 विद्यार्थी ऐसे हैं जो कैटजी आॅनलाइन क्लासेज+डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के विद्यार्थी रहे। बाकी के 27 टॉप के विद्यार्थी कैटजी के आॅफलाइन बैच के विद्यार्थी रहे। कैटजी के निदेशक एस.के. अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थिओं और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि कैटजी संस्थान ने अपने नीट तैयारी करवाने के तीसरे ही वर्ष में इतना शानदार परिणाम देकर ये साबित कर दिया है कि कैटजी सिर्फ आई.आई.टी की तैयारी में ही नहीं बल्कि अब नीट तैयारी के लिए भी विद्यार्थिओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। उपनिदेशक अनुराग मोहंती ने बताया कि विद्यार्थी, जिन्होंने 600 अंक या उससे ज्यादा अर्जित किये हैं, इन्हें सफलता पूर्वक सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि कैटजी संस्थान में इस वर्ष टारगेट नीट का अंतिम बैच 12 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है और उसमें 12वीं बोर्ड में 95% पाए बच्चों को या फिर नीट-2022 परीक्षा में 551 अंक या उससे ज्यादा पाए बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है। ऐसे बच्चे सीधे कैटजी के महमूरगंज सेण्टर पर विजिट या फिर कैटजी के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। कैटजी का हेल्पलाइन नंबर गूगल पर आसानी से खोजा जा सकता है।