वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शनिवार को टंडन नर्सिंग होम बड़ी पियरी में 72 पीड़ितों का निशुल्क मोतियाबिंद का आॅपरेशन किया जाएगा। यह जानकारी प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा. अनुराग टंडन ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में उनकी टीम की वाराणसी इकाई के अध्यक्ष मनोज खन्ना, उपाध्यक्ष गजानंद यादव, कोषाध्यक्ष सुमित सिंह, संयुक्त मंत्री राकेश यादव एवं संगठन मंत्री दिनेश यादव व अन्य भी सहयोग कर रहे हैं।