आशापुर में जानलेवा बना सूखा पेड़


सारनाथ/वाराणसी(काशीवार्ता)। आशापुर सारनाथ मार्ग पर चौराहे से चंद दूरी पर स्थित एक सूखा पेड़ वन विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। आए दिन इस सूखे पेड़ की डाली टूट कर सड़क पर गिरती रहती है। जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी का नतीजा सोमवार देर शाम पेड़ के नीचे से गुजर रहे एक राहगीर, जिनका नाम भास्कर बताया जा रहा है, पर इस पेड़ की एक डाल टूट कर गिर गयी। संयोग अच्छा था कि वह सिर पर हेलमेट लगाए हुए थे। इसलिए सिर पर तो चोट नहीं आई लेकिन शरीर के अन्य अंगों पर काफी चोटें आई। उन्हें तत्काल लोगों की सहायता से आशापुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रंजीत द्वारा पास के ही एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार हुआ। इसके पूर्व भी इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं वन विभाग की कान पर जूं नहीं रेंग रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इतना ही नहीं आशापुर सारनाथ मार्ग जो कि एक वीआईपी मार्ग है, इस मार्ग पर जगह-जगह हरे भरे पेड़ों की शाखाएं इतनी बड़ी हो चुकी हैं, कि सड़क पर लटकती रहती हैं। जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले चार पहिया, दोपहिया वाहनों खासकर बड़े वाहनों से उनकी शाखाएं टकराती रहती हैं, जिससे किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब हो इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का आना जाना होता रहता है, फिर भी इस ओर वन विभाग का ध्यान ना जाना, उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।