सोनभद्र (काशीवार्ता)। श्री सर्वेश्वरी समूह की चुर्क शाखा द्वारा रविवार को नगवां ब्लाक के पनौरा ग्राम पंचायत के चिचलिक राजकीय बालिका हाईस्कूल प्रांगण में 8वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्री सर्वेश्वरी समूह के वर्तमान अध्यक्ष औघड़ गुरुपद सम्भव राम ने किया।
चिकित्सा शिविर में प्रदेश के जाने माने चिकित्सको की टीम ने रोगियों का उपचार किया व दवाइयां वितरित की गयी। सुदूर पहाड़ो में जहां आदिवासी वंचित व गरीबी रेखा के नीचे की आबादी निवास करती है वहां श्री सर्वेश्वरी समूह की केन्द्रीय प्रबंध समिति के सदस्य व विजयगढ़ के राजा चंद्रविक्रम शाह के प्रयासों से आयोजित इस चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ दंत रोग चिकित्सक डॉ. एसपी सिंह, डॉ. करण सिंह चौहान,बाल रोग चिकित्सक डॉ. यूपी सिंह, डॉ. हरिशंकर सिंह, स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. मंजू सिंह, डॉ. कमला मिश्रा, डॉ. पद्मा मिश्रा,डॉ. दिव्या, डॉ. मंजू सिंह, ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ. रंजन नारायण एवं कैंसर व जनरल फिजीशियन डॉ. सुधीर सिंह, डॉ रविशंकर तिवारी, डॉ. पी आर सिंह , डॉ. विवेक, डॉ. संजय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय तिवारी डॉ. शशि के अलावा होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. अनिल एवं डॉ. ,आशीष डॉ.के के सिंह एक्यूपंक्चर पद्यति के डॉ. रतन व वैद्य अमरेशआदि मौजूद रहे।
इस दौरान औघड़ गुरुपद सम्भव राम ने शिविर का अवलोकन किया व उपस्थित सभी चिकित्सकों, व्यवस्था में लगे हुए सभी सर्वेश्वरी सैनिकों का हाल लिया व पुनीत कार्य हेतु आशीर्वाद दिया। चिकित्सा शिविर में दूर दराज के पनौरा , चिचलिक ढोसरा, महुली, सथारी, सोमा, गायघाट , सोहदाग, मझुई, पलपल, केवटम, पल्हारी, आदि गांव के निवासियों ने अपनी असाध्य और नवीन बीमारियों का इलाज कराया। शिविर में सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह , सुरेश सिंह, मंत्री डॉ. एसपी सिंह, संयुक्त मंत्री अरविंद सिंह, प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव,भूपेन्द्र नाथ साहदेव संस्था के ट्रस्टी व हरिहर यादव व्यवस्थापक सर्वेशरी समूह के साथ नगवां के ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, पूर्व प्रमुख प्रवीण सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह “मोने”,चुर्क शाखा के मंत्री हृदय नारायण सिंह , उपाध्यक्ष नरेन्द्र नाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह , प्रदीप कुमार सिंह, विशाल सिंह , विकास सिंह, अनिल सिंह , निखलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।