एनसीएल में हर्षोल्लास के साथ मनी लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती


सिंगरौली (काशीवार्ता)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सोमवार को लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय सहित परियोजनाओं, इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । इसके साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि तथा बढ़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने लौहपुरुष सरदार पटेल को श्रद्धाभाव से श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने और अन्य देशवासियों तक यह संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया । सभी ने देश की आंतरिक सुरक्षा एवं अखंडता के लिए सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने का संकल्प भी लिया। एनसीएल के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों तथा एनसीएल कर्मियों ने रैली में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता के संदेश को स्थानीय जनमानस में पहुंचाने का कार्य किया ।