खेल को बनायें दिनचर्या का हिस्सा-महाप्रबंधक


सिंगरौली (काशीवार्ता)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ब्लॉक बी परियोजना में छह दिवसीय अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक ब्लॉक बी सईद गोरी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई व सभी प्रतिभागी टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं ।उन्होंने कहा कि एनसीएल अपने कर्मियों के बेहतर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है । उन्होंने कहा कि खेलों से हम सभी मेंटीम भावना का भी विकास होता है इसलिए हमें किसी ना किसी खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए । इस प्रतियोगिता में एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं । कार्यक्रम का समापन 24 नवम्बर को होगा जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा । प्रतियोगिता का पहला मैच खड़िया और ककरी क्षेत्र के बीच खेला गया जिसे खड़िया ने 4-2 से अपने नाम किया । इस अवसर पर ब्लॉक बी के परियोजना अधिकारी वी. के. सिंह , ब्लॉक बी के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय श्रमिक व अधिकारी संघ के पदाधिकारी, एनसीएल स्पोटर््स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य व बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व दर्शकगण उपस्थित रहे ।गौरतलब है कि एनसीएल में प्रत्येक वर्ष क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कर्मियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है तथा उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होता है ।