रोहनियां में 10 लाख की सुर्ती बरामद, दो गिरफ्तार


वाराणसी। रोहनियां थानान्तर्गत राजातालाब पुल के पास देर रात पुलिस ने छापेमारी कर दो पिकअप पर लदी भारी मात्रा में सुर्ती बरामद की जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक बताई गई है। इस मामले में भदोही गजाधर पुर निवासी जुगनू अली व असरा भदोही निवासी ब्रजमोहन यादव नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में सोनिया निवासी फैक्ट्री मालिक की भूमिका की जाँच चल रही। थाना प्रभारी रोहनियां परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित कर वाहनों की चेकिंग चल रही थी।इसी दौरान यूपी 54 टी 1307 व यूपी 65 टी 0974 नम्बरों की पिकअप से सुर्ती लादकर उक्त दोनों अभियुक्त आ गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग मिजार्मुराद इलाके में संचालित सुर्ती की फैक्ट्री से मॉल लादकर प्रयागराज जा रहे थे। इसके पूर्व लॉक डाउन में विभिन्न शहरों में भी मॉल सप्लाई हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि जाँच यह भी सामने आया कि आशा ज्योति नामक ब्रांड से सुर्ती बनाने वाले फैक्ट्री मालिक ने एडीएम प्रशासन कार्यालय से बीते 9मई को उत्पादन का आर्डर तो लिया था।लेकिन प्रतिबंधो के कारण उसकी सप्लाई कदापि नहीँ हो सकती। क्यों कि सुर्ती खाकर लोग इधर उधर थूकेंगे तो कोरोना का फैलना तय है। फैक्ट्री मालिक के भूमिका की जाँच चल रही है। चर्चा रही की इस गिरफ्तारी में तिलमा पुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्र की भूमिका प्रमुख रही।