प्राथमिक विद्यालयों की आवश्यकताओं को गोद लेकर पूर्ण करने का लिया संकल्प


चोपन(सोनभद्र)। विकासखंड परिसर चोपन के परिसर में ग्राम प्रधान ,स्थानीय प्राधिकारी, निकाय के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय सगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि संजीव कुमार गोंड , समाज कल्याण राज्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख लीलावती गोड़ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी चोपन मनीष मिश्रा, तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार, विकासखंड म्योरपुर के ब्लाक प्रमुख मान सिंह, जिला पंचायत सदस्य उत्तरा त्रिपाठी के प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,अनिल यादव , गुड्डू सिंह के साथ विकासखंड चोपन के समस्त ग्राम प्रधान एवं विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य के संबंध में परिचर्चा किया गया। उससे संबंधित वीडियो और पीपीटी का प्रदर्शन किया गया और यह तय किया गया कि विकासखंड को कैसे निपुण बनाया जाए। राज्य मंत्री ने संबोधन में प्रत्येक विद्यालय में प्राथमिकता पर स्वच्छ जल सुविधा, शौचालय, कमरों की बाला पेंटिंग, विद्यालयों के खिड़की – दरवाजों की मरम्मत, छत की मरम्मत, दीवारी,विद्युत संयोजन प्राथमिकता पर कराने की बात कही। इसके साथ विकासखंड स्तरीय अधिकारी द्वारा विद्यालय गोद लेकर सभी प्राथमिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने का संकल्प तथा प्रत्येक ए आर पी द्वारा विकासखंड के 10 — 10 विद्यालय गोद लेकर दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने का संकल्प लिया गया। कायाकल्प का कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों व विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षक संकुल का भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। राज्य मंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में रजनीश कुमार श्रीवास्तव, अनिरुद्ध यादव, रूद्र कुमार मिश्रा, रमाशंकर सिंह, अंजु जयसवाल ,मीरा सिंह,जेबा अफरोज, लाल कुमार, मनीष पटेल आदि उपस्थित रहे।