धनंजय का जेल बदल गैंगेस्टर लगाने की तैयारी!


(विशेष प्रतिनिधि)
वाराणसी/जौनपुर (काशीवार्ता)। 38 गंभीर आपराधिक मामलों के अभियुक्त तथा जौनपुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण व रंगदारी के आरोप में जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जेल बदलने की शासन ने तैयारी कर ली है। इस संबंध में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जेलर ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा जिसे डीएम ने उचित कार्यवाही हेतु शासन को भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार शासन स्तर पर धनंजय को सीतापुर जेल भेजने का निर्णय लिया जा चुका है। तत्संबंधी पत्र किसी भी समय जिला प्रशासन को प्राप्त हो जायेगा। सूत्रों के अनुसार धनंजय को पहले लखीमपुर खीरी जेल स्थानान्तरित करने की तैयारी थी, परन्तु बाद में विचार विमर्श के बाद अब सीतापुर जेल भेजने का निर्णय लिया गया। यह भी पता चला है कि धनंजय की क्राइम हिस्ट्री को देखते हुए पुलिस ने उसके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट लगाने की भी संस्तुति की है जिसकी फाइल भी जिलाधिकारी के पास पहुंचने की जानकारी मिल रही है। दूसरी तरफ जिला जेल में धनंजय से मिलने जुलने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। कोरोना का हवाला देकर जेल प्रशासन किसी को भी मिलने नहीं दे रहा है। इसके अलावा धनंजय को जेल का ही खाना खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कहा जाता है कि सन् 2013 में तिहाड़Þ जेल में बंद रहने के दौरान धनंजय ने जेल अधिकारियों को मिलाकर काफी सुविधाएं हासिल की थी। दूसरी तरफ समर्थकों को उम्मीद है कि धनंजय जमानत कराकर जल्द ही बाहर आयेंगे।