काशी के गंगा सेवकों का दिल्ली में सम्मान


वाराणसी(काशीवार्ता)। केंद्रीय जल आयोग, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के स्वयंसेवी संगठन नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) की राष्ट्रीय बैठक के अवसर पर काशी के गंगा सेवकों का सम्मान किया गया । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने काशी के गंगा सेवकों के कार्यों को खूब सराहा । केंद्रीय मंत्री ने नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) के प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला की गंगा सेवा को अनुकरणीय व राष्ट्रहित में बताते हुए महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा और प्रियंका सिंह का सम्मान किया । सम्मान के पूर्व गंगा विचार मंच की राष्ट्रीय बैठक में गंगा प्रवाह के 5 राज्यों ( उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल) से आए प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक के नेतृत्व में गंगा निर्मलीकरण हेतु अपने विचार रखे। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से हम गंगा निर्मलीकरण के कार्य उत्तरोत्तर बढ़ा रहे हैं । हमारा लक्ष्य गंगा बेसिन क्षेत्र में गिरने वाले सभी गंदे नालों को बंद करना है ।