सेवराई/गाजीपुर (काशीवार्ता)। तहसील क्षेत्र के नौली गांव निवासी बीएसएफ के शहीद जवान विनोद कुमार पांडेय बुधवार की सुबह गहमर नारायण घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। जवान शव यात्रा में सभी राजनीतिक दलों से साथ साथ बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा। देशभक्ति गीतों के बीच उनके फूलों से सजे रथ की अगुआई बीएसएफ के जवान एवं स्थानीय पुलिस कर रहे थी। सड़क के दोनों ओर खड़े सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदा किया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र सोम पांडेय ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
ज्ञात हो कि तहसील क्षेत्र के नौली गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय बीएसएफ में आसाम के डुगरी आलमगंज के 19 बटालियन में तैनात थे। बीते दिनों सीढ़ी पर चढ़कर कार्य करने के दौरान वो गिर गए थे। जहाँ अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मंगलवार की देर शाम उनके बटालियन के निरीक्षक हेमन्त कुमार एवं उनके कर्मचारियों द्वारा शव को उनके पैतृक गांव नवली लाया गया। बुधवार की सुबह गहमर के नारायण घाट पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। जहाँ मौजूद लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, विनोद तेरा नाम रहेगा। जैसे गगनभेदी नारे लगाते रहे। बीएसएफ की 11वीं बटालियन लखनऊ से आये जवानों ने उन्हें गॉर्ड आफ आनर दिया। तत्पश्चात घाट पर मौजूद राजनीतिक दलों के साथ साथ आमजनमानस ने भी अपने लाल को अंतिम विदाई में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जयसवाल, पूर्व विधायक सुनीता के पुत्र प्रषांत सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, कोतवाल पवन उपाध्याय, उप निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान बलवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करे।