पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रही काशी


वाराणसी (काशीवार्ता)। योगी सरकार विश्व पर्यटन के मानचित्र पर काशी के नक़्शे को तेजी से उभार रही है। हवाई और सड़क परिवहन के बाद पर्यटक अब नदियों के रास्ते काशी आना चाहते है, जिससे वे भारत का प्राकृतिक सौंदर्य देख सकें। क्रूज 32 स्विस नागरिको को लेकर नए साल में 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी। गुरुवार (22 दिसंबर) को गंगा विलास क्रूज कोलकाता से रवाना हुआ है। यह 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी। यहां से 13 जनवरी को यह क्रूज डिब्रूगढ़ जाएगी। गंगा विलास क्रूज के निदेशक राज सिंह ने बताया कि 32 स्विस मेहमान वाराणसी में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे तो यहां की संस्कृति से भी अवगत होंगे। यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। साथ ही चुनार का भी भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात क्रूज से देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर निकल जाएंगे। भारत में जल परिवहन की सबसे लंबी और रोमांचकारी रिवर क्रूज यात्रा वाराणसी से 13 जनवरी 2023 को निकलेगी।
बच्चे की मौत पर हॉस्पिटल में तोड़फोड़
वाराणसी। दुर्गाकुंड कबीर नगर स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए आए 7 साल के बच्चे की मौत के बाद कुछ लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही अस्पतालकर्मी और डाक्टर राहुल के साथ फोन पर गाली गलौज मारपीट के दौरान डाक्टर राहुल की पत्नी परनो घोष की सोने की चेन जमीन पर गिर गई तो हमलावर उसे उठा ले गए। प्रकरण को लेकर हॉस्पिटल के सुरक्षा प्रबंधक दीपक झा की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में रवींद्रपुरी स्थित चंपारण रेस्टारेंट के शीबू सिंह के अलावा अंकुर सिंह राजपूत, सुजीत सिंह, संदीप सिंह और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
हफ्ते में एक दिन नो वाहन जोन घोषित हो काशी
वाराणसी (काशीवार्ता)। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व काशी का आम नागरिक होने के नाते शैलेंद्र सिंह ने वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि काशी को जाम से मुक्त करने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सप्ताह में एक दिन पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर केवल साइकिल को ही सड़क चलने की अनुमति प्रदान करें। उन्होेंने यह भी मांग किया है कि सड़क पर ठेला, बैलगाड़ी, पैडल रिक्शा पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये, साथ ही सड़क किनारे के अतिक्रमण को भी अभियान चलाकर हटाया जाये। प्रधानमंत्री के स्थानीय कार्यालय पर आज एक पत्रक सौंपते हुए उन्होेंने सुझाव दिया कि नवनिर्मित ओवर ब्रिजों को तय समय में पूर्ण कराकर काशी की जनता को राहत दिया जा सकता है साथ ही जिला जेल व रोडवेज बस अड्डा को बाहर शिफ्ट कर जाम के एक कारण से मुक्ति पायी जा सकती है। शुक्रवार को सौंपे गये 15 बिन्दुओं के मांग पत्र में उन्होंने यह भी मांग की कि 15 साल की पुरानी गाड़ियों को पूर्णत: बंद कर दिया जाये।

शैलेंद्र सिंह ने कहा कि काशी को फौरी राहत देने के लिए इन बिन्दुओं पर विचार कर लागू किया जाये तो 2023 काशी के लिए जाम मुक्त वर्ष होगा।नए साल में क्रूज से 32 स्विस मेहमान कोलकाता से काशी पहुंचेंगे