जीवनदीप स्कूल में कैरम टूर्नामेंट शुरू


वाराणसी (काशीवार्ता)। जीवनदीप पब्लिक स्कूल और वाराणसी कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय इन्टर स्कूल कैरम टूर्नामेंट का जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर बड़ालालपुर में रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि एयरपोर्ट अथारिटी की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल रहीं। अध्यक्षता जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डक्टर अशोक कुमार सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुये डा. अशोक सिंह और बैजनाथ सिंह ने कहा कि इन्टर, स्कूल टूर्नामेंट से कैरम को खिलाड़ियों की नई पौध मिलती है, इसलिये स्कूलों में कैरम का होते रहना बेहद जरूरी है। आज देश भर में दो सौ से अधिक खिलाड़ी सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में इसी खेल की बदौलत जहां नौकरी कर रहे हैं तो वहीं सैकड़ो प्रतिभाशाली जूनियर कैरम खिलाड़ियों को विभिन्न संस्थानों से छात्रवृत्ति भी मिल रही है। कार्यक्रम का सफल संयोजन और अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्या डा. ममता सिंह ने किया।