रोम। इटालियन क्लब पार्मा के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने इसकी जानकारी दी है। ये मामले ऐसे समय में आए हैं जब सरकार ने सोमवार से खिलाड़ियों को फिर से अभ्यास करने की अनुमति दे दी है।
पार्मा क्लब ने हाल में अपने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट किया था, जिसमें दो खिलाड़ियों को छोड़कर सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
क्लब ने एक बयान में कहा, ” दोनों पहली ही टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ियों का दूसरा टेस्ट 24 घंटे बाद फिर से किया जाएगा। दो खिलाड़ियों की हालत अभी सही है।
इटली के सेरी-ए लीग क्लबों ने 13 जून से फिर से लीग को शुरू करने पक्ष में मत दिया था। हालांकि इसे शुरू करने को लेकर अभी अंतिम तारीख तय नहीं हुई है।