एसएमएस के मेधावियों ने लहराया सफलता का परचम



वाराणसी(काशीवार्ता)। कहते हैं सफलता एक ऐसा स्थान है जहाँ तैयारी और अवसर दोनों एकसाथ रहते हैं। कुछ ऐसा ही वाराणसी के प्रतिष्ठित स्कूल आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज के विद्यार्थियों ने कर दिखाया है। विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉप टेन विद्यार्थियों की रैंकिंग में दो स्वर्ण पदक के साथ अन्य स्थानों पर अपनी जगह बना एस.एम.एस. का परचम बुलंद किया है। इनमें बीबीए पाठ्यक्रम के छ: विद्यार्थी जिसमें एक गोल्ड मेडल, बीकॉम (आॅनर्स) के तो एक से लेकर दसवें स्थान तक सभी दस विद्यार्थी इसी कॉलेज के हैं। इसके साथ ही बी.ए. (आॅनर्स) मास कम्युनिकेशन के पांच और बीसीए के चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों में बी.बी.ए. की अर्पिता कुमारी और बी कॉम (आॅनर्स) की आंचल राय शामिल हैं। आंचल राय को विश्वविद्यालय का स्नातक स्वर्ण पदक भी मिला है। मेधा सूची में बी.ए. (आॅनर्स) मास कम्युनिकेशन की नेहा मिश्रा ने द्वितीय स्थान, बीबीए की आंचल मेहरा ने तृतीय और बी.कॉम. (आॅनर्स) की अर्पिता मालवीय, दर्शना गुप्ता ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस विराट सफलता से कॉलेज में खुशी की लहर है। एस.एम.एस. वाराणसी के निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय की टॉप टेन रैंकिंग में स्थान बनाने से कॉलेज गौरवान्वित है और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज के कुलसचिव संजय गुप्ता ने कहा कि एस.एम.एस., वाराणसी में उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाती है। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर सभी को गर्व है। इस अवसर पर एस.एम.एस., वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ एम. पी. सिंह, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आर.के.सिंह, प्रबंधशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संदीप सिंह, कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कमलशील मिश्रा, बी.कॉम (आनर्स) के कोर्स को-आॅर्डिनेटर अतिश खडसे, बी.बी.ए. के कोर्स को-आॅर्डिनेटर डॉ चंद्रशेखर सिंह, मास कम्युनिकेशन विभाग के कोर्स को-आॅर्डिनेटर प्रो. अविनाश चंद्र सुपकर, बी.सी.ए. के कोर्स को-आॅर्डिनेटर ए. पी. दुबे ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।