वाराणसी (काशीवार्ता)। रिसर्च कमेटी आईसीएआई नई दिल्ली द्वारा 20 जनवरी को ओम विलास में फाइनेंसियल रिपोर्टिंग में एक्सीलेंस के लिए आईसीएआई अवार्ड 2021-22 का वृहद आयोजन किया जा रहा है जिसमे हेड आॅफिस, नई दिल्ली से प्रेसिडेंट, वाईस-प्रेसिडेंट, समस्त कॉउन्सिल मेंबर्स और अन्य कॉरपोरेटस पुरस्कार विजेता शामिल होंगे। यह कार्यक्रम अभी तक विदेशों में आयोजित होता रहा है। परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पहली बार वाराणसी में इसका आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी दी इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया वाराणसी शाखा व सिकासा के पदाधिकारियों ने शिवपुर स्थित एक लान में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान दी। कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों की इंडस्ट्रीज, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर के बैंक्स, को-आॅपरेटिव बैंक्स, लाइफ इन्स्योरेन्स,नॉन-लाइफ इन्स्योरेन्स, म्युन्सिपल बॉडी एवं फाइनेंसियल सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन आदि सेक्टरों द्वारा वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृठ प्रदर्शन करने वाली कंपनियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को संस्था ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शाखा सचिव सीए.सौरभ कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल, ब्रजेश कुमार जायसवाल, शिशिर उपाध्याय, रवि कुमार सिंह, अतुल सेठ, विश्वजीत सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व दी इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया की वाराणसी शाखा व सिकासा तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट छात्र छात्राओं द्धारा नव वर्ष के उपलक्ष्छ में कल्चरल इवनिंग तक्षक 23 का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए.सोम दत्त रघु ने किया। विशिष्टि अतिथि डिप्टी कमिश्नर आयकर देवेंद्र दत्त यादव रहे। शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए. नीरज कुमार सिंह एवं विशिष्टि अतिथि ने छात्र छात्राओं को तक्षक -23 के लिए बधाई दी।