नई दिल्ली। औरैया में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कई प्रवासी मजदूर रोक दिए गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसी भी हाल में मजदूरों को पैदल, अवैध या असुरक्षित यात्रा करते देखा गया तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। इसके बाद रविवार सुबह गाजियाबाद में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कई प्रवासी मजदूर रोक दिए गए हैं। यूपी पुलिस उन्हें अपने क्षेत्र में घुसने नहीं दे रही है। इस वजह से बॉर्डर पर काफी भीड़ जमा हो गई है। यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर प्रचंड त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए हैं। हम उनसे ट्रेन और बसों के माध्यम से घर लौटने को कह रहे हैं। वैध पास के बिना किसी को भी राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। मालूम हो कि औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को पैदल यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। वहीं गाजियाबाद में रोके जाने से मजदूर नाराज होकर बार-बार सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें किसी तरह सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की।