हिंडाल्को एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने सफाई कर्मियों के साथ मनाया जन्मदिन


रेणुकूट,(सोनभद्र)। हिण्डाल्को क्ल्स्टर के एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने अपना जन्मदिन सफाई कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मनाया। एच.आर. विभाग के लॉन में आयोजित सादे समारोह में संस्थान में कार्यरत सफाई कर्मियों को वैल्यूज मंथ कार्यक्रम के तहत सम्मानित करते हुए उन्होंने केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर हिण्डाल्को क्लस्टर के मुखिया एन. नागेश ने गुलदश्ता भेंटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अधिकारी का जन्मदिन अपने बीच मनायें जाने पर सभी सफाईकर्मी बहुत ही गौरवान्वित थे और उनकी सादगी एवं उनके मानवीय मूल्यों की हर कोई प्रशंसा कर रहा था। उन्होंने कहा कि आप सभी के साथ मनाया गया जन्मदिन मेरे लिए बहुत ही यादगार रहेगा और यह मुझे समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहने की प्रेरणा देती रहेगी। कार्यक्रम के समापन पर सफाई कर्मियों ने केक एवं अल्पाहार का आनंद उठाया।