कोविड सैनिकों के लिए डीएम को सौंपे क्वाथ के 2000 पैकेट


वाराणसी(काशीवार्ता)। विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा कोविड सैनिकों के लिए शिरीषामृतादि क्वाथ के वितरण के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के माध्यम से क्वाथपूर्ण के 2000 पैकेट कोरोना वालंटियरों को वितरण किया गया। इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक काशी प्रांत प्रचारक रमेश वैद्य, कमलेश द्विवेदी, वैद्य विजय राय, संस्था के महासचिव डॉ. मनीष मिश्र इत्यादि शामिल थे। क्वाथ के बारे में चर्चा करते हुए राजकीय औषधालय के वरिष्ठ डॉक्टर मनीष मिश्रा ने बताया कि इस क्वाथ में सिर्फ अमृता (गुडची) सोंठ, तुलसी, धनिया, लिसौड़ा, मुलेठी, अड्रसा, नागर मोथा जैसी औषधियों का समावेश किया गया है। यह व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ कोरोना जैसी वायरस व्याधि को दूर करने में कारगर है। इस क्वाथ को एक चम्मच की मात्रा में दो कप जल में डालकर एक कप शेष रहने तक उबालना है तत्पश्चात छानकर स्वाद अनुसार मात्रा में गुड़ या चीनी सेंधा नमक मिलाकर प्रात: एवं सांयकाल दो बार सेवन करना है। मधुमेह अथवा हृदय रोगी इसे बिना चीनी और नमक के भी सेवन कर सकते हैं।