वाराणसी। रोहनिया के बीरभानपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में बने प्रवासी मजदूरों के आश्रय स्थल का आज कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा ने निरीक्षण कर मातहतों को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। इस दौरान अधिकारी द्वय ने कहा कि यहां साफ सफाई की उचित व्यवस्था संग प्रवासी मजदूरों के लिए हर सुविधा मुहैया कराई जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग व व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं होगी। बता दें कि यहां पैदल तथा वाहनों से लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए प्रशासन द्वारा अस्थाई विश्राम स्थल बनाया गया हैं। यहां से निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर तथा आईजी गंगापुर समेत अन्य इलाकों का दौरा करने निकल गए।