नईबस्ती में भैंस काट कर मीट बेच रहा अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी। कैंट थाना अंतर्गत पांडेयपुर के नई बस्ती इलाके में आज सुबह पुलिस ने छापेमारी कर एक कुंतल भैंस के मीट संग एक अभियुक्त को धर दबोचा। मौके से उसका साथी भाग गया। बताया गया कि नवनियुक्त चौकी इंचार्ज राज कुमार पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि नई बस्ती में कुछ लोग प्रतिबंध के बावजूद भैंस काटकर मीट का अवैध धंधा कर रहे हैं। चौकी प्रभारी ने आज सुबह लगभग साढ़े 7 बजे सदलबल नईबस्ती के एक मकान में छापा मारा। छापे के दौरान भैंस काट कर उसका मीट बेच रहे एजाज अहमद को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जबकि मुबारक अली मौके से भाग गया। बताया गया कि जिस मकान में उक्त अवैध कार्य चल रहा था उसमें सभी किराएदार ही रहते हैं। यहां मीट बेचने का कार्य कराने वाला मुबारक व एजाज भी किराएदार ही बताये गये। कुछ लोगों का कहना था कि पकड़े जाने के बाद रास्ते से ही मुबारक फरार हो गया है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह मकान बीड़ी का व्यापार करने वाले मोहम्मद श्यामल अंसारी का बताया गया है, जो उसी मकान के सामने वाले दूसरे मकान में रहता है। पुलिस ने पशु वध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।