विद्युत पोल अचानक टूटकर गिरने से महिला की मौत


कछवां रोड (वारणसी)। मिर्जामुराद थानान्तर्गत कछवां रोड के पूरे गांव में आज सुबह विद्युत पोल अचानक टूट कर टहलने निकली महिला के ऊपर गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उसके साथ रही दिव्यांग महिला मुन्नी देवी 55 बाल-बाल बच गई। बताया गया कि उक्त दोनों महिलाएं आज सुबह टहलने को निकली थी। दोनों जैसे ही पूरे गांव स्थित आम के बगीचे के समीप पहुंची तभी आम की एक डाल विद्युत तार पर जा गिरी। इससे घबराई महिलाएं जान बचाने को भागी तभी समीप का विद्युत पोल सीधे रमवंती 40 के गर्दन पर जा गिरा। इसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि साथ रही दिव्यांग मुन्नी देवी 55 बाल-बाल बच गई। बताया गया कि मृतका के पति अमरनाथ पटेल की भी दो वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। अब उनके परिवार में 2 लड़के ,एक लड़की समेत तीन अविवाहित बच्चे हैं। उनका रो- रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव वालों का कहना था कि आज कल धनलोलुप ठेकेदार विद्युत पोल बेहद घटिया बना कर सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे ही घटिया दर्जे के विद्युत पोल हादसे का सबब बन रहे। इस मामले की भी अवश्य जांच होनी चाहिए।