दुद्धी (सोनभद्र)। नहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र कोरची में सोमवार को उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने जन चौपाल लगाया। इस दौरान उन्होंने डूब क्षेत्र में आबाद विस्थापितों से अपील की कि जिन्होंने पुनर्वास विस्थापन पैकेज की धनराशी ले चुके है,वे अधिकतम पन्द्रह दिन के अंदर डूब क्षेत्र को खाली कर दें। बांध को बांधा जा रहा है,अब यदि नदी में जल प्रवाह बढ़ा,तो लोगों के घर डूब जायेंगे सभी को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है,यदि आप तय समय सीमा में डूब क्षेत्र को खाली नहीं करते,तो विवश होकर पुलिस बल के साथ खाली कराना पड़ेगो इसके पूर्व विस्थापितों की ओर से गंभीरा प्रसाद,ईश्वर प्रसाद निराला समेत अन्य कई विस्थापित नेताओं ने पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब डूब क्षेत्र में निरीह ग्रामीणों पर किसी तरह का कोई अत्याचार नहीं होना चाहिए। विस्थापितों की जो समस्याएं है,उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाऐ परिवार के जिन सदस्यों को पैकेज का लाभ नही मिला है,उसे प्राथमिकता के आधार पर दिला कर उन्हें पुनर्स्थापित करे। इस मौके पर सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव,आकाश राव,अवर अभियंता नन्दलाल यादव,महेश यादव,गोविन्द पाल,रमेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।