मंत्रोच्चार के साथ 202 जोड़ों ने लिए सात फेरे


सिंगरौली (काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 202 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। सामूहिक विवाह का कार्यक्रम अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में वैदिक मंत्रोच्चारण, सामाजिक रीति-रिवाज और पूरी भव्यता के साथ हुआ। सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक रामलल्लू बैस, देवसर विधायक सुभाष-रामचरित बर्मा, ननि महापौर रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित जन प्रतिनधियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामना दी गई।
प्रभारी मंत्री ने नवविवाहित वर-वधुओं को बधाई देते हुए कहा कि गरीब परिवार के ऐसे लोग जो अपने पुत्र-पुत्री का धूमधाम से विवाह नहीं कर पाते थे, उनके लिए सामूहिक कन्या विवाह योजना वरदान से कम नहीं है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं जो हम एक नहीं बल्कि 202 कन्याओं का कन्यादान कर रहे हैं। अपने संबोधन में कहा कि बेटी को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान समझे। धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रदेश में बेटियों के प्रति माता-पिता की सोच बदलती जा रही है। इसमें मप्र शासन की योजनाओं का बड़ा ही योगदान है। उपस्थित अतिथियों द्वारा नवदम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे वर-वधुओं को अपने आशीर्वाद सहित गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। इस दौरान रामसुमिरन गुप्ता, ऋषि पवार, प्रमीला देवी, सीमा जायसवाल, संतोष शाह, राम नरेश शाह, श्यामला देवी, उर्मिला सिंह, मधु झा, आशा-अरूण यादव, लालजी शाह आदि मौजूद रहे।