वाराणसी (काशीवार्ता)। काशी विश्वनाथ सप्तर्षि आरती विवाद प्रकरण में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने एक बार फिर कहा है इस विवाद को प्रशासन प्रतिष्ठा के अहं का हठपूर्ण सवाल न बनाये। वह कुछ को माफीनामे पर क्लीन चिट देने एवं कुछ को दंडित करने की रणनीति छोड़कर स्थापित परंपरा को सम्पूर्णता में बहाल करे। श्री राय ने एक वक्तव्य में कहा है कि महन्थ परिवार को अधिग्रहण के बाद भी आरती के अधिकार बनाये रखना एक लंबी स्थापित परंपरा का समादर करना था। सप्तर्षि आरती के परम्परागत अर्चक समूह में कुछ से माफीनामे लेकर तोड़फोड़ की विभाजक रीति नीति एवं शासन की चुप्पी उचित नहीं है। अत: महंथ परिवार सहित सप्तर्षि आरती की पूरी परंपरा को बहाल किया जाना चाहिए।