फरियादी पत्नी ही निकली पति की हत्यारन


सिंगरौली (काशीवार्ता)। सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्ती गांव में करीब 12 दिन पूर्व हुए एक व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। खुलासे में पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ही अपने पति को मौत के घाट उतारा था। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि बदरघटा गांव निवासी बीरेंद्र गुर्जर की बीते 21 फरवरी को उसी के घर के समीप सड़क पर शव बरामद हुआ था। मृतक के गले एवं गुप्तांग में चोट के निशान थे। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी कंचन गुर्जर ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस इस हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई थी। इस बीच पुलिस ने मृतक के कई नजदीकी रिश्तेदारों समेत जिस किसी पर शक हुआ उनसे पूछताछ कर गहनता से जांच की।जांच में मृतक की पत्नी भी शक के घेरे में आ गई। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। मृतक बीरेंद्र गुर्जर की पत्नी कंचन ने हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया है कि उसका पति नशे का आदी था और वह उसे प्रताड़ित करता था।कंचन अपने पति से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतारने के लिए साजिश रची और 21 फरवरी की रात अपने पति को नींद की 20 गोलियां खाने में मिलाकर खिला दी, जिससे उसका पति नींद में सो गया। इसके बाद उसकी पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने के लिए खौफनाक वारदात को अंजाम दे दी।पत्नी ने पहले कुल्हाड़ी से उसके गले कर कई वार किए। इसके बाद उसके गुप्तांग पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक की पत्नी ने शव को कपड़ों में लपेटकर साइकिल से घर के कुछ दूरी पर ले जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी महिला ने मृतक के कपड़े, चप्पल को भी जला दी।पुलिस के मुताबिक, मृतक बीरेंद्र गुर्जर की पांचवी पत्नी कंचन गुर्जर थी। मृतक की चार पत्नियां उससे प्रताड़ित होकर उसे छोड़ चुकी थी।कंचन भी इसकी प्रताड़ना से तंग आकर पति को मौत को घाट उतार दी।