सोनभद्र।राबर्ट्सगंज पुलिस ने बाबा बनकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को सूरत रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के सिद्ध पुरुष और बाबा बताकर ठगों के गिरोह ने एक महिला के लाखों रुपए के गहने ले लिए और मौके से फरार हो गए। जिले में उन्होंने दूसरी घटना को अंजाम दिया था। इससे पहले पिपरी थाना क्षेत्र में भी बाबाओं के इन गिरोह ने एक महिला को ठगा था। यह सभी ठग बाबा का भेष बनाकर घूमते थे और परेशान महिलाओं को ही निशाना बनाते थे। पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने इनके से बरामद किए हैं।
सभी ठगों को जेल भेज दिया गया है। सीओ सिटी राहुल पांडे ने बताया कि बीती 22 फरवरी को राबर्ट्सगंज के हाइडेल मैदान के पास कोतवाली क्षेत्र के अकछोर गांव निवासी मंजू लता मौर्य पत्नी श्याम किशोर मौर्य को राह चलते दो बाबा मिल गए थे। इन दोनों ने बताया कि वह उत्तराखंड से आए हैं और सिद्ध पुरुष हैं और मनोवैज्ञानिक तरीके से जानकारी लेकर बताया कि तुम अपने बेटे की वजह से तुम परेशान हो, हम तुम्हारी परेशानी दूर कर सकते हैं। अगर तुम अपना भला चाहती हो तो सोने के गहने का शुद्धिकरण करा लो जिससे तुम्हें मानसिक शांति मिलेगी और परेशानी दूर हो जाएगी। इस तरह झांसा देकर उन्होंने महिला के पूरे गहने उतरवा लिए और उससे पहले 20 कदम और उसके बाद 51 कदम आगे जाने के लिए कहा। जब महिला काफी दूर चली गई तब दोनों बाबा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक से मौके से फरार हो गए।
इस बात की तहरीर महिला ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में दी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आज चुर्क रेलवे स्टेशन के पास से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उत्तराखंड के उधमसिंग नगर निवासी 3 युवक हुसैन पुत्र नजीरूद्दीन इकबाल पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन और खाली पुत्र लियाकत और अमरोहा यूपी निवासी एक अन्य इस्लाम पुत्र अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। इन चारों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग फकीरी करते हैं। इधर कई सालों से उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड मध्य प्रदेश आदि राज्यों में जाकर अंगूठी पत्थर नाक और तांत्रिक विद्या जादू इत्यादि दिखाकर भोली-भाली परेशान महिलाओं को मनोवैज्ञानिक तरीके से जाल में फंसाते हैं और उनकी परेशानी दूर करने के नाम पर उनके सोने के गहने उतरवा लेते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। इनके पास से दो बाइक भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिस भी राज्य में जाते हैं वहां पर वह बाइक की नंबर प्लेट बदल लेते हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की दो चेन दो कान का झुमका एक चांदी की लॉकेट चांदी की चेन कीमती पत्थर इत्यादि बरामद किए हैं।